देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर महिला के साथ छेड़खानी और लूट का मामला सामने आया है. घटना आउटर रिंग रोड पर आईटीओ के नजदीक आज सुबह लगभग 6:30 बजे की है एक ऑटो चालक ने महिला से ज्यादती का भरसक प्रयास किया, वो तो महिला ने पुरजोर विरोध किया, ऑटो चालक के बाल पकड़ कर धक्का देकर खुद को किसी तरह छुड़ाया. असफल होने पर चालक ऑटो से महिला को धक्का देकर उसका सामान लेकर फरार हो गया. आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है.
ऑटो में पीड़िता के बैठते समय उसकी माँ ने ले लिया था ऑटो के नम्बर का फोटो
पीड़िता SBI बैंक की 24 साल की महिला असिस्टेंट मैनेजर है. पीड़िता ने कहा, ”आज सुबह शाहदरा से मैंने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो लिया था. शिव मंदिर से मैं ऑटो में सवार हुई थी. अच्छी बात यह रही कि जब मैं ऑटो में बैठी तो मेरी मम्मी ने ऑटो के नंबर का फोटो ले लिया था. ऑटोवाला पुराने पुल से होते हुए आउटर रिंग रोड पर ऑटो को लाया और फिर इस जगह पर ऑटो को रोका और कहा कि मुझे बाथरूम जाना है. सुबह कोहरा भी था और अंधेरा भी था. मैं भी ऑटो के बाहर खड़ी हो गई.”
पीड़िता ने बताया कि थोड़ी देर में ऑटो चालक आया और कहा मैडम बैठिए चलते हैं. मैं सीट पर बैठ गई लेकिन ऑटोवाला अपनी सीट पर नहीं था. मैं कुछ समझ नहीं पाई तभी वह बांई तरफ से आया और मेरे ऊपर उसने झपट्टा मारा. मुझे नीचे दबा दिया. मैं काफी डर गई और किसी तरीके से अपने आप को बचाने का प्रयास करती रही. मैंने उसके बाल पकड़े और जोर से उसे धक्का दिया. किसी तरह से खुद को बचा भी लेती है. ऑटो चालक ऑटो को तेजी से दौड़ता है और कुछ दूरी पर उसे नीचे गिरा कर फरार हो जाता है. पीड़िता ने किसी तरह से एक बाइक सवार को रुकवाया और उससे मदद की गुहार लगाई. बाइक सवार के फोन से अपनी मां को फोन किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 354/ 392 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. ऑटो चालक का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने ऑन कैमरा इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है. बस इतना बताया है कि ऑटो का नंबर जांच करने के बाद इसके पहले मालिक का पता चला है, जिसने बताया कि वो ऑटो को आगे बेच चुका है. अभी ऑटो के चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा