झारखंड में बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित एवं झुमरा पहाड़ से निकट धनदरवा जंगल में सोमवार की रात पुलिस एवं नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की ओर से 500 राउंड गोलियां चलाई गई. इसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, सुरक्षा बलों को भारी पड़ते देख नक्सली अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले. मुठभेड़ में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ के बाद आज सुबह से जंगल में पुलिस एवं सीआरपीएफ़ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पूर्व 23 जनवरी की रात गोमिया थाना क्षेत्र के जंगल से भारी मात्रा में वस्फिोटक बरामद किया गया था.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बेरमो) सतीश चंद्र झा ने आज बताया कि सूचना मिली थी कि धनदरवा जंगल के पहाड़ परद कुछ नक्सली छिपे हुए हैं. इसी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात बोकारो जिला पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 26वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से नक्सलियों की घेराबंदी की. श्री झा ने बताया कि सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.