बरकट्ठाः घर घर रघुवर जन जन जानकी के पांच वर्ष के कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने के लिए साईकिल संदेश यात्रा को विधायक जानकी प्रसाद यादव ने झंडा दिखाकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के लिए किया। यात्रा में 10 साईकिल शामिल है. यात्रा का शुभारंभ विधायक के आवासीय कार्यालय से किया गया. विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 और 35 ए कानून को समाप्त करने समेत केंद्र और राज्य सरकार के सभी उपलब्धियों के जन-जन तक पहुचाया जाएगा. उन्होने कहा राज्य में डबल इंजन की सरकार से झारखंड का चहुमुंखी विकास संभव हो पाया.
झारखंड में डबल इंजन की सरकार से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र को बहुत ही फायदा हुआ. पिछले 70 वर्षो को एक तरफ और पांच वर्ष को एक तरफ रखने पर पता चल जाएगा कि जितना 70 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. वह पिछले पांच वर्षों में संभव हुआ. जानकी यादव ने कहा कि पुनः अबकी बार 65 पार के लक्ष्य को हासिल करना है. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदन देवी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, मुखिया गोपाल प्रसाद, मुखिया बसंत साव, चलकुशा विधायक प्रतिनिधि केदार यादव, 20 सूत्री सदस्य नंदलाल मंडल, बेडोकला मंडल उपाध्यक्ष मनोहर चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ यादव, पुर्व मुखिया सुखदेव यादव, अर्जुन यादव, पंकज कुमार, दामोदर साव समेत बड़ी संख्या में भाजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.