पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरूआत झारखण्ड में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू की जाएगी. राज्यपाल रमेश बैस रांची से और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका से लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही सभी मंत्री जिन जिलों से ध्वजारोहरण करेंगे वहां लाभुकों के खाते में सब्सिडी की राशि भेजेंगे। दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस समारोह में पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ भी करेंगे। प्रति माह गरीब को प्रति लीटर 25 रुपया छूट की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है। प्रति माह 10 लीटर पेट्रोल के एवज में यह राशि 250 रुपए लाभुक को सब्सिडी के रुप में डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी।
झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सांकेतिक रूप से दस-दस लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी दी जाएगी। इसके बाद डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार शाम तक पूरे राज्य में पेट्रोल सब्सिडी के लिये करीब 98 हजार आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से करीब 62 हजार आवेदन स्वीकृत कर दिये गये हैं। अब इन्हें चरणबद्ध तरीके से पेट्रोल सब्सिडी दी जाएगी।