झारखंड कांग्रेस के महासचिव रहे आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता उनपर आक्रामक हो गये है. विधायक अम्बा प्रसाद के बाद अब विधायक इरफान अंसारी ने तो उन पर बड़ा आरोप लगाया है. इरफान ने कहा कि आरपीएन ने पैसे लेकर लोगों को टिकट दिये. सांसद, विधायक, राज्यसभा का टिकट हो या मंत्री पद सबको बेचने का काम किया. राज्य में पूरी कांग्रेस को ही बेच दिया था. कहा कि मेरा टिकट भी चला गया था. इरफान ने कहा कि वह झारखंड में खाली हाथ आते थे और सूटकेस भरकर चले जाते थे. उन्होंने आलाकमान को केवल दिग्भ्रमित किया. उनकी हैसियत तो मुखिया बबने लायक भी नहीं है. वह नकली राजा हैं. वह लोग अंग्रेजों का हाथ पैर दबाने वाले राजा थे.
इरफान ने कहा कि जयचंद और डरपोक के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है. आरपीएन सिंह कांग्रेस के सफाई अभियान के कारण बाहर हुए हैं. इरफान ने आरोप लगाया कि गोड्डा लोकसभा अल्पसंख्यक सीट पर बोली लगाई गई. पैसा लेकर सीट बेच डाली. पार्टी की जमानत जब्त करा दी. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक को देखना नहीं चाहते थे. झारखंड कांग्रेस को तीन साल से आरपीएन सिंह ने हाईजैक कर लिया था. झारखंड कांग्रेस को आजादी आज मिली है.
इरफान अंसारी ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने कुछ कांग्रेसी नेताओं ने अरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर खुशी भी जाहिर की है. आरपीएन सिंह के विरोध गुट के नेताओं ने कांग्रेस भवन के सामने पटाखा फोड़ा और आरपीएन के जाने पर खुशी जताई है.