RRB NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में छात्रों का आंदोलन उग्र हो जाने के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है.
अब दोनों परीक्षाओं (rrb ntpc cbt 2 और group d cbt 1) पर फिलहाल रोक है. इसको लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है, जो परीक्षा में पास और फेल स्टूडेंट्स की बात सुनेगी और इससे संबंधित रिपोर्ट रेल मंत्रालय को देगी.
मंगलवार को रेलवे ने एक सामान्य नोटिस जारी कर कहा था कि रेलवे की संपत्ति को नष्ट करके और रेल सेवाओं को बाधित करके उम्मीदवारों ने जो आचरण प्रदर्शित किया है, वो अशोभनीय है.
इस नोटिस में ये भी कहा गया कि ऐसी गतिविधियां उम्मीदवारों को रेलवे की नौकरी के लिए अनुपयुक्त बनाती हैं. इसलिए ऐसी गतिविधियों के वीडियो की जांच की जाएगी और जो उम्मीदवार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, उन पर पुलिस कार्रवाई होगी और रेलवे के साथ नौकरी करने पर आजीवन प्रतिबंध लगेगा.
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी (rrb ntpc exam) के नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार में छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. पटना समेत बिहार के कई शहरों में छात्रों के हंगामे की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुईं थीं और आरा में छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी थी.
पटना में स्टूडेंट्स ने भीखना पहाड़ी, कदमकुआं और सैदपुर इलाकों में पुलिस पर पथराव भी किया. हालांकि यहां से किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं है.गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था. ऐसे में जब से इस परीक्षा के नतीजे सामने आए हैं, तभी से छात्र इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं और उपद्रव कर रहे हैं. ये नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट के आधार पर ही सीबीटी 2 के कैंडीडेट्स शॉर्टलिस्ट होंगे.छात्रों के इस उपद्रव और आगजनी पर रेल मंत्रालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.