गूगल ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास डूडल बना कर भारत की संस्कृति और विरासत की झलक का प्रदर्शन किया है.26 जनवरी के दुनिया भारत की संस्कृति विरासत, सैन्य ताकत और विकास की झलक देखती है जो हर भारतीय के लिए एक गर्व वाली बात होती है. गूगल ने इसको और खास बनाते हुए डूडल में ऊंट, हाथी, घोड़े, ढोलक समते तिरंगे के रूप में पेश किया है. गूगल ने बीते साल 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डूडल में देश की कई संस्कृतियों की झलक देकर पेश किया था. वहीं, 71वें गणतंत्र दिवस पर भी भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए उसे रंग बिरंगा डूडल बनाकर दिखाया था. साथ ही बीते सालो में बनाए गए डूडल में राष्ट्रीय पक्षी मोर, कला समेत नृत्य भी देखने को मिला है.