लखनऊ.यूपी मेनिफेस्टो आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र कोई जुमला या दिखावा नही होता,वो गारंटी पत्र होता है.
आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र:- संजय सिंह
1-300 यूनिट फ्री बिजली,किसानों के बिजली का बिल फ्री होगी,पुराने बिल माफ.
2- 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगी , प्रति माह 5 हज़ार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता.
3 – हर महिला को 1 हज़ार प्रति माह.
4 – बजट का 25% शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.
5 – 10 लाख नौकरी
6 – गन्ना व अनाज भुगतान 24 घंटे में.
यूपी का कोई भी जवान या पुलिसकर्मी शहीद होगा तो उसके आश्रित को 1 करोड़ की सम्माम राशि दी जाएगी – संजय सिंह
दिल्ली के तर्ज पर यूपी में बस की यात्रा महिलाओ के लिए फ्री.
CCTV जाल यूपी में बिछाया जाएगा.
रेहड़ी-पटरी वाले को यूपी में उचित स्थान देकर ID कार्ड जारी कर 10 लाख का insurance जारी किया जाएगा.
अधिवक्ता के लिए चैम्बर,10 लाख का insurance.
यूपी में हुए घोटाले को लेकर ऐलान
जांच जनलोकपाल कानून बनाकर कराएगी AAP की सरकार.
MSP की gaurantee का कानून यूपी में बनाएंगे.
आवारा पशुओं के लिये गाव और शहरों में पशुओं के लिए गौशालाएं बनाएंगे.
यूपी में दिल्ली के तर्ज पर राशन वितरण प्रणाली लागू करेंगे.
नौजवानों के लिए AAP का तोहफा
शिक्षा मित्र को भर्ती में शामिल किया जाएगा,यानी जॉब में लाया जाएगा.
सरकारी नौकरी देकर नियामित किया जाएगा.
BTC और टीचर की भर्ती की जाएगी.
पुरानी पेंशन की बहाली की जाएगी — संजय सिंह
स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़ा ऐलान
आउटसोर्सिंग के नाम पर सबको नियमित किया जाएगा.
सरकारी स्कूलों में डॉ भीमराव अम्बेडकर अभियान के तहत यूपी में सरकारी स्कूलों की तस्वीरों को बदलने का काम किया जाएगा.
प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाया जाएगा — संजय सिंह.
गरीब बच्चो को भी पढ़ाया जाएगा,स्वास्थ्य गारंटी.
गाव गाव व शहर में क्लीनिक बनाया जाएगा
फरिश्ते स्कीम लांच होगी.
सड़क हादसे को लेकर
पत्रकार के लिए 10 लाख का insuranse करेंगे.
परिवार का भी स्वाथ्य इंश्योरेंस होगा.
दिल्ली में ऑटो व के रिक्शा वालो को नियमित करा उन्हें I-Card जारी किया जाएगा.