अल्बर्ट एक्का परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव मानने के क्रम में (26 जनवरी) बुधवार को मणि त्रिविधा शंकर एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान सह अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर के माध्यम से सभी को रक्त दान और अंगदान के लिए प्रेरित किया गया. रक्तदान और अंगदान से जुड़े मिथकों को दूर किया गया. महिलाओं ने भी रक्तदान किया. शिविर की मुख्य अतिथि माननीय महुआ माझी जी ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, उन्होंने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी को रक्तदान करने का आह्वाहन किया. कहा की देश के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए और जो सबसे ज्यादा अहम है दूसरों की जान बचाना और वो रक्तदान से संभव हो सकता है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए. मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भूमिका सराहनीय रही.लोंगो को अभियान से जुड़ने की बात करते हुए ट्ररैफिक जवान ने रक्क्ततदान भी किया
संस्था की संचालिका निकिता प्रसाद ने कहा कि रक्त की कमी के कारण हर साल सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ती है. जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए हमें रक्तदान के लिए आगे आना होगा, रक्तदान ही महादान है और रक्तदान से कई बीमारियों से बचा जा सकता है. हृदय रोग से जुड़ी बीमारियां से बचने के लिए चिकित्सक रक्तदान की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा जरूरत पर विशेषकर गरीब तबके के लोग रक्त के लिए काफी परेशान रहते हैं. उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रस्ट कोशिश करता है कि उन्हें रक्त बिना किसी कष्ट के उपलब्ध हो सके.उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शरीर के बहुत से अंग मरणोपरांत कुछ समय तक सही रहते हैं. अगर हम चाहें तो हम अंगदान का फैसला अभी हीं ले सकते हैं. जिससे हमारे जाने के बाद भी कई जिंदगियां हमारे द्वारा रौशन हो सकती हैं. रक्तदान शिविर में मुख्य सहायक केंगेन वाटर की टीम परफेक्ट ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, शिविर में 56 यूनिट रक्त सदर ब्लड बैंक के लिए इकठ्ठा किया गया, जिसमें 29 रक्तदाता महिला थीं. इस शिविर को सफल बनाने में टीम परफेक्ट के संचालक चिंटू, शहीद रहमान ,विकास कुमार,अमरदीप सिन्हा, सुरज कुमार सिन्हा , अजय कुमार सिन्हा उर्फ् चिंटू ,करण सिंह गुड्डू ,बशिष्ट नारायन सिंह , सरोज , राजेश, कौशल ,ललन राजु भटिया ,लखन, निलेश उर्फ् जय, चंदा सिंह ,जी. सी.वर्मा का महत्वपूर्ण भूमिका रही