आरआरबी-एनटीपीसी रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल के बाद केंद्र सरकार ने छात्रों की सभी मांगें मान ली हैं. बीती आधी रात को पटना के खान सर ने भी सभी छात्रों और शिक्षकों से अपील की थी कि वे प्रोटेस्ट में न जाये. इसके बावजूद आज बिहार बंद का आयोजन किया गया है. हालांकि इस आंदोलन में छात्रों में भाग नहीं लिया है.
इस आंदोलन को अब पोलिटिकल रंग दिया जा रहा है. Rjd समेत विपक्ष के कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने पटना, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित बिहार के सभी बड़े शहरों में सुबह से ही जगह-जगह रास्तों को जाम कर दिया गया है.
कहीं सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं तो कहीं नारेबाजी की जा रही है. हालांकि, छात्रों के इस आंदोलन को अब विपक्ष ने लपक लिया है. सड़कों से छात्र नदारद हैं तो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस और लेफ्ट के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
सुबह 7 बजे से विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने रामाशीष चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. पटना में भिखना पहाड़ी इलाके में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आगजनी की.
दरभंगा में संपर्क क्रांति ट्रेन का रास्ता रोका
दरभंगा में भी जगह-जगह आरजेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर आईएसए और आरजेडी के कार्यकर्ता पहुंचकर हंगामा करने लगे. कार्यकर्ता ट्रैक पर बैठ गए और दरभंगा संपर्क क्रांति का रास्ता रोक दिया. आरजेडी के कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़कर नारेबाजी करते रहे.
Bihar Bandh: वैशाली में भी सड़क जाम
वैशाली में हाईवे पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायरों में आग लगाकर रास्ता रोक दिया. यहां मोदी और नीतीश का पुतला भी फूंका गया. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.
जहानाबाद में सड़क पर भाकपा माले और महागठबंधन के कार्यकर्ता
जहानाबाद में बिहार बंद के द्वारा भाकपा माले एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह में ही सड़क पर उतर गए. कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं. जहानाबाद के अरवल मोड़ ,काको, मखदुमपुर सहित कई जगहों पर एनएच पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया. काको में एनएच 110 पर दुपहिया वाहन को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. हालांकि व्यवसायिक प्रतिष्ठान अभी रोज की तरह खुले हैं. ट्रेन परिचालन सामान्य है.स्टेशनों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
RRB- NTPC ने छात्रों की मांग को माना, खान सर ने छात्रों से आंदोलन न करने की अपील की