नई दिल्ली.कोरोना के एक और वैरिएंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोविड के नियोकोव वैरिएंट को घातक बताया जा रहा है. चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है कि कोविड का नियोकोव वैरिएंट पिछले सभी वैरिएंट से अधिक घातक हो सकता है. हालांकि यह अब तक इंसानों में नहीं फैला है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर यह वायरस और अधिक म्यूटेट हुआ तो भविष्य में इंसानों के लिए घातक हो सकता है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) ने कहा है कि इसकी क्षमता के और स्पष्टता की जरूरत है. चीन के वुहान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के अनुसार, neocov सार्स-सीओवी-2 की तरह ही मानव कोशिकाओं में प्रवेश कर सकता है.