झारखंड/लोहरदगा : लोहरदगा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती से लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है . लगभग 3 घंटे भी बिजली दिन में नहीं मिल पा रही है. इससे कृषि तथा कुटीर उद्योगों पर विपरीत असर पड़ रहा है. दिन के समय कम बिजली मिलने से किसानों को रात में गेहू की सिंचाई करनी पड़ रही है |
ग्रामीणों का कहना है कि सेन्हा प्रखंड क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाए इस ठंड के मौसम में सिर्फ 2 से 3 घंटे लोगों को दिन मे बिजली मिल पा रही है. जिससे किसानों को गेहूं की सिंचाई करने के लिए परेशानी हो रही है दिन में बिजली कम मिलने से रात में पर्याप्त बिजली मिल रही है जिससे इतनी ठण्ड में किसानों को मजबूरन रात में गेहूं की सिंचाई करना पड़ रहा है. लोगों ने नहरों मे पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़े जाने एवं दिन में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है.