राँची हाई सिक्यूरिटी जोन मोरहाबादी में दिनदहाड़े गेंगवार के बाद झारखण्ड CM हेमंत सोरेन के उच्च अधिकारियों की बैठक के बाद राँची जिला प्रशासन ने गतिविधियाँ तेज़ कर दी है. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद अपराधियों पर नकेल कसने कहा है.जिसके तहत मोरहाबादी मैदान क्षेत्र में धारा 144 लगाने के बाद रविवार की देर शाम राँची के खेल गांव थाना क्षेत्र स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पर रांची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने रविवार को अचानक छापेमारी की।
बताया गया कि छापेमारी के दौरान रांची जेल के अंदर बंद सभी कुख्यात अपराध कर्मियों की बैरकों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान सभी जेल कर्मियों को बाहर रहने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी तक जेल में कोई आपत्तिजनक सामान मिलने की खबर नहीं है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है। छापेमारी में रांची डीसी, एसएसपी, एसडीओ सहित कई डीएसपी, आठ थानेदार सहित एक सौ से अधिक जवान शामिल हैं। जेल की महिला बैरक की जांच के लिए महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है।