मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के साथ बैठक करेंगे. जिसमें सभी विभागों में बजट की तुलना में आवंटन, खर्च की स्थिति के साथ सात बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री विभागों द्वारा संचालित मुख्य योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही नई योजनाओं की स्वीकृति और उनके कार्यान्वयन की स्थिति पर भी अलग से चर्चा होगी. सभी विभाग के पदाधिकारियों को इसकी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजना बजट के विरुद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश, आवंटन आदेश, व्यय की स्थिति, विभाग द्वारा संचालित मुख्य योजनाओं की स्थिति, नई योजनाओं की स्वीकृति और कार्यान्वयन की स्थिति, भारत सरकार से प्राप्त राशि और व्यय की अद्यतन स्थिति, रिक्त पदों को भरने की कार्य योजना आदि बिन्दुओं पर समीक्षा होगी.