बिहार : मुजफ्फरपुर जिले के मधुबन कंती गांव में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में चार मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना मंगलवार सुबह पानापुर थाना क्षेत्र में घटित हुई. ये सभी मजदूर शौचालय की शटरिंग खोलने के लिए टंकी में गए थे. जानकारी के अनुसार शौचालय की टंकी का काम पूरा हो गया था.
मजदूर टंकी का कवर ढ़ालने के लिए लगाए गए शटरिंग को खोलने के लिए गए थे. इसी दौरान वह जहरीली गैस की चपेट में आ गए. मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर प्रशासन को भेजा है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है.