नई दिल्ली.भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.
आइये जानते है लाता दीदी के जीवन से जुड़ी अनोखी बात
उनका जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ था.लता का नाम पहले हेमा था.हालांकि, जन्म के पांच साल बाद माता-पिता ने इनका नाम लता रख दिया था.लता दीदी ने छोटी सी उम्र में मंच पर गायन शुरू कर दिया था.आपको जानकर बेहद हैरानी हो सकती है उन्हें पहली बार मंच पर गाने के लिए मजह 25 रुपए मिले थे.