मुंबई.भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम को हिंदी सिनेमा में सम्मान के साथ लिया जाता है. लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से दशकों तक संगीत की दुनिया को गुलजार किया और आज भी लोगों के दिल में उनकी आवाज बसी हुई है. उन्होंने 30 हजार से भी ज्यादा सदाबहार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है.
लता मंगेशकर का गाया लोकप्रिय देशभक्ति गीत, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ भारत-चीन युद्ध के बाद लिखा गया था.27 जनवरी 1963 को जब लता मंगेशकर ने इसे राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मौजूदगी में नेशनल स्टेडियम में गाया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री की आंखें नम हो गईं. गाना सुनते ही नेहरू ने कहा था कि एक सच्चा भारतीय इस गीत से पूरी तरह प्रभावित होगा.
1964 में आई फिल्म वो कौन थी का गाना लग जा.. बेहद फेमस हुआ था. इस गाने को लता जी ने अपने आवाज थी. ये गाना साधना और मनोज कुमार पर फिल्माया गया था.
1994 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके है कौन का गाना दीदी तेरा देवर दीवाना.. भी शादियों में बजाया जाता है. इस गाने को लता जी ने अपनी आवाज दी थी. गाने को सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था.