मुंबई.भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.सूर्यास्त के पहले होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार.उनका रथ उनके आवास प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क के लिये निकल चुका है.सड़क पर लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा है.लता दीदी अमर रहे का नारा सड़कों पर गूँज रहा है.
मुंबई की गलियों से उनका काफिला निकल रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के साथ लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क लेकर जाया जा रहा है.कुछ देर में पीएम मोदी समेत अन्य लोग शिवाजी पार्क पहुंचेंगे.