स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन को प्रधानमंत्री रविवार को 6:20 शिवाजी पार्क पहुंचे. इसके बाद आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और सहित उनके अन्य परिजन से मिल कर बात की. परिजनों को उन्होंने सांत्वना दी. उनके अंतिम दर्शन कर 10 मिनट में वहां से निकल गये.
इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह होश्औयारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजली दी. उनके बाद शरद पवार ने भी अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजली दी. राज ठाकरे ने भी श्रद्धांजली दी. बॉलीवुड के कई स्टार भी बड़ी संख्या में थे. लता दी के मानव पुत्र कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ उन्हें श्रद्धांजली दी. गायकी की दुनिया से जुड़े कई हस्तिय आज लता दी के चरणों में अंतिम श्रद्धांजली दी.