मुंबई.लता मंगेशकर का अंतिम ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सुनना चाह रहे हैं आखिर लता दी ने अपने अंतिम ऑडियो में क्या बोल रही है. इस ऑडियो को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने रिकॉर्ड किया था जिसमें लता जी द्वारा भगवद् गीता के एक श्लोक का पाठ किया गया है. अनुपम खेर ने स्वर कोकिला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर रिकॉर्डिंग साझा की.
6 फरवरी को एक युग का अंत हो गया, जब महान गायिका लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली . वहीं इस वॉयस क्लिप में लता मंगेशकर ने अमृत महोत्सव समिति की दूसरी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया और उनके काम की तारीफ की. उन्होंने भारत की आजादी के 75वें वर्ष पर प्रधानमंत्री और देशवासियों को बधाई देती हूं. ये सब मैं कहने के बाद मैं भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण एक उनकी श्लोक है जो मैं सुनाने जा रही हूं.
उन्होंने कहा, “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत. अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्. परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्. धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे.” उन्होंने आगे कहा, “भगवान श्रीकृष्णा ने ये कहा है और वो हमेशा हमारे साथ रहें, आज भी साथ हैं, अब आगे भी साथ रहेंगे. यही मुझे विश्वास है. मैं आप सभी को प्रणाम करती हूं और आज्ञा लेती हूं.”