उत्तर प्रदेश : यूपी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश सरकार 9वीं और 10वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप देने जा रही हैं. आपको बता दें कि प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. स्टूडेंट्स ध्यान दें कि स्कॉलरशिप का उद्देश्य सेकेंडरी एजुकेशन को प्रमोट करना तो है ही साथ ही वित्तीय मदद प्रदान करना भी है, जिससे स्टूडेंट्स मैट्रिक को अच्छे से पूरा करने के लिए प्रोत्साहित हो. छात्र-छात्रों को ये स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश सरकार के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा दी जा रही है. स्टूडेंट्स आज ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि चयनित स्टूडेंट्स को कई अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2019 है.
किन छात्र-छात्रों के लिए है ये स्कॉलरशिप-
-
- स्टूडेंट्स यूपी में रहता हो.
- वे 9वीं और 10वीं कक्षा का छात्र/छात्रा हो.
- स्टूडेंट्स एसटी,एससी, ओबीसी जनरल कैटिगरी से हो.
- छात्र-छात्रा के परिवार की सालाना इनकम 1 लाख रुपये या उससे कम हो.
ऐसे करें आवेदन-
-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद स्टूडेंट टैब पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं. अब आपको स्कॉलरशिप के लिए दिए गए विकल्प को चुनना होगा.
- अपनी मांगी गई जानकारी दें और खुद को रजिस्टर्ड करें.
- जैसे ही आप रजिस्टर्ड होंगे वैसे ही आप ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर सकते हैं.
- जब ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाए तो उसके बाद सबमिट कर दें.
किन-किन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
-
-
- इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से एक का होना रेजिडेंशियल प्रूफ के लिए जरूरी है.
- साथ ही कास्ट सर्टिफिकेट, कास्ट वैलिडिटी, पासपोर्ट साइज फोटो ले आएं.
- इनकम सर्टिफिकेट और प्रूफ के सथ-साथ पहले क्वालिफाई किए एग्जाम की मार्कशीट, मौजूदा साल की फीस की रसीद/ऐडमिशन लेटर, निवास प्रमाण पत्र, स्टूडेंट आईडी प्रूफ, स्टूडेंट और पैरंट्स की बैंक पासबुक भी जरूरी है.
-