गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के बनटोली झटंगीडीपा जंगल में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गयी. बताया गया कि हाथी से फसलों को बचाने के लिए कुछ लोगों ने बिजली का तार लगाया था. उसी तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत के पास हाथी को मृत देखा. हाथी की मौत की सूचना पर वन विभाग के डीएफओ श्रीकांत वर्मा, सीओ संजीव कुमार, रेंज अफसर जॉन रॉबर्ट तिर्की, वनपाल एंथोनी लकड़ा सहित पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे. अधिकारी व प्रशासन के लोग पहुंचे. पदाधिकारियो की उपस्थिति में उसी स्थान पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर मृत हाथी को दफनाया गया. साथ ही पोस्टमार्टम हेतु हाथी के शव का बिसरा लिया गया.
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से इस क्षेत्र में हाथी घूम रहे थे. फसलों को बर्बाद कर रहे थे. घरों को भी तोड़ रहे थे. लोगों के जान का भी खतरा था. हाथी के इस उत्पात से बचने के लिए कुछ लोगों ने खेत में बिजली तार लगा दिया था. मंगलवार की रात जब हाथी जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में खेत की तरफ आया तो वह बिजली तार से सट गया. जिससे रात को ही उसकी मौत हो गयी. चूंकि घटना स्थल सुनसान जगह पर था. इस कारण रात को किसी को भी हाथी की मौत की सूचना नहीं मिली.
भरनो प्रखंड के बनटोली झटंगीडीपा जंगल में बिजली तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी. हाथी की मौत की खबर आसपास के गांवों में फैल गयी. काफी संख्या में लोग हाथी को देखने पहुंचे. कई लोग हाथी की पूजा करते नजर आये. फूल चढ़ाया गया. सिंदूर लगाया. अगरबत्ती जलाया. पैसे भी चढ़ाये. यहां तक कि कुछ लोग कफन कपड़ा भी लाकर ढके. प्रशासन व वन विभाग के लोग भी घटना की सूचना पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया के बाद हाथी को दफनाया गया.
इस संबंध ने डीएफओ श्रीकांत ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हाथी की मौत बिजली करंट लगने से हुई है. खेत मालिक की पहचान कर ली गयी है. उसके विरुद्ध केस दर्ज किया जायेगा. ग्रामीणों द्वारा जंगल से सखुआ के पेड़ को काटकर बेचने का अवैध धंधा किये जाने कि सूचना मिली है. जिससें जंगल में पेड़ों की कमी होने लगी है. जब जंगल में मुलायम पेड़ (जिसे हाथी अपना भोजन करते हैं) उसे ही काट लिया जाता है. तब भोजन की तलाश में हाथी खेतों पर हमला करते हैं. जिसकी सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने बिजली तार से खेतों की घेराबंदी कर दी है. इस तरह ग्रामीण दोनों तरह से अपराध कर रहे हैं. इस मामलें में दोषी लोगों की पहचान कर ली गयी है. इनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी