संवाददाता
रांची SSP ने अरगोड़ा थानेदार राजीव रंजन लाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बदल दिया है. इसके पीछे तर्क दिया है कि वे समीक्षा के दौरान अनुपस्थित थे. कई बार संपर्क करने का प्रयास भी किया गया लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. अरगोड़ा थानेदार राजीव रंजन लाल को पुलिस लाइन भेज दिया गया है, जबकि उनकी जगह पर नया थानेदार असीत कुमार मोदी को बनाया गया है. SSP ने इससे संबंधित पत्राचार मंगलवार को जारी कर दिया है.SSP ने असीत कुमार मोदी को अविलंब अपना योगदान देने का निर्देश दिया है.
बीमारी के कारण छुट्टी पर है थानेदार राजीव रंजन
अरगोड़ा थानेदार राजीव रंजन लाल पिछले एक हफ्ते से बीमार होने के कारण छुट्टी पर हैं. वे डेंगू बीमारी से ग्रसित हैं. हालांकि, इस बात की जानकारी हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार को भी है.