झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला स्थित हनुमान नगर में सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन के बाद खाली पंडाल में असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस फेंक दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने जोरापोखर थाना का घेराव किया और थाना के समीप सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि साढ़े नौ बजे सुबह पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस एक बजे के बाद पूजा पंडाल पहुंची. उसके बाद प्रतिबंधित मांस को हटाया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव है. घटना स्थल के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है.
भाजपा नेता अशोक मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने यह घिनौनी हरकत की है, उसकी पहचान कर जल्द कार्रवाई हो. बजरंग दल के रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि फुसबांग्ला से गौ तस्करी का धंधा होता है. जिसकी सूचना पुलिस को कई बार दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती.
इस बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए डीएसपी अभिषेक कुमार, झरिया सीओ आदि जोरापोखर थाना पहुंचे हैं. वे आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे हैं. उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं