अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद धनबाद की बैठक गुरुवार को धनबाद के कब्रिस्तान रोड स्थित सत्यदेव पाठक के आवासीय परिसर में परिषद के अध्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता हुई। बैठक में हज़ारीबाग जिला के ग्राम दुर्मदा में सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के क्रम में रूपेश पांडे की हुई निर्मम हत्या का पुरज़ोर भर्तसना की गई. वक्ताओ ने प्करशासन से रुपेश के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. दोषियों को फाँसी की सजा के साथ मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये बतौर मुआवजा की मांग की गई।
इस दौरान मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में सत्यदेव पाठक,साधु शरण पाठक, भास्कर ओझा, राजीव रंजन त्रिवेदी, छोटू ओझा, सत्येंद्र प्रकाश पांडे, प्रदीप दुबे, अजय कुमार पाठक, शत्रुघ्न तिवारी, कमल किशोर पाण्डेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।