बरटांड़ स्थित जनता मार्केट की दुकानों को शुक्रवार तक खाली करने के आदेश के बाद दुकानदारों में बेचैनी है. हाउसिंग बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि दुकान खाली नहीं करने पर शनिवार को दंडाधिकारी पुलिस बल के सहयोग से दुकान खाली कराएंगे..
नोटिस से आहत दुकानदार गुरुवार को अपनी – अपनी दुकान बंद कर मुख्य सड़क पर बैठ गए. हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. दुकानदारों के सड़क पर बैठ जाने से आधा किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पुलिस आने के बाद जाम हटाया गया. दुकानदार आनंद कुमार पूर्वे ने कहा कि हम लोग 25 -30 वर्षों से दुकान लगा रहे हैं, अब दुकान हटाने पर हमलोग कहां जायेंगे?