Know The Truth

यूपी विधानसभा चुनाव का पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए 60.17 प्रतिशत मतदान संपन्न, वर्ष 2017 से 3.3 प्रतिशत कम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में संपन्न हो गया. 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में कुल 60.17 प्रतिशत वोट पड़े। पिछले चुनाव से इस बार करीब 3.3 प्रतिशत मतदान कम हुआ। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक 69.42 प्रतिशत मतदान शामली जिले में हुआ। 11 में से नौ जिले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा व आगरा में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम 54.77 प्रतिशत मतदान गाजियाबाद व 56.73 प्रतिशत गौतम बुद्ध नगर में हुआ।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सर्वाधिक 75.12 प्रतिशत मतदान कैराना विधानसभा सीट के लिए हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। साहिबाबाद में सबसे कम 45 प्रतिशत ही वोट पड़े। पिछले चुनाव में यहां 49.12 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदाताओं की सुविधा के लिए पहले चरण में 10853 मतदान केंद्र 26,027 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इसमें 467 आदर्श मतदान केंद्र व 139 पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इनमें सभी कर्मी महिलाएं थीं। 61 पीडब्ल्यूडी पोलिंग बूथ भी बनाए थे। इनमें दिव्यांगजन की सुविधा के इंतजाम किए गए थे। चुनाव के लिए कुल 120876 कर्मियों को लगाया गया था।

शामली जिले में वर्ष 2017 के मुकाबले 1.66 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। बाकी सभी जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा व आगरा में पिछले चुनाव के मुकाबले कम मत पड़े। हापुड़ जिले में पिछले चुनाव की तुलना में सबसे कम मतदान हुआ। यहां पिछले चुनाव में 66.31 प्रतिशत वोट पड़े थे जबकि इस बार 60.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। गौतम बुद्ध नगर जिले में लगभग पिछले चुनाव जैसे ही वोट पड़े। 2017 में यहां 56.80 प्रतिशत व इस चुनाव में 56.73 प्रतिशत मतदान हुआ।