Know The Truth

अंतरिक्ष में बड़ी घटना, अपने मूल तारे से टकराया ग्रह

इंग्लैंड में वारविक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने बताया कि सफेद बौना तारे सूर्य की तरह एक तारे का अवशेष है. टक्कर के बाद ग्रहों के अवशेष को 1.8 मिलियन डिग्री फारेनहाइट तक गर्म होते हुए देखा गया. उन्होंने आगे कहा कि ग्रह का अवशेष ग्रह g 29-38 से टकराया है, जो पृथ्वी से 44 प्रकाश वर्ष दूर है. वैसे इतनी दूरी की वजह से पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा.