नई दिल्ली : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की चयन समिति ने कतर के दोहा में होने वाले अगामी आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई . 25 सदस्यीय टीम में हिमा दास को भी शामिल किया है. चैम्पियनशिप 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दोहा में आयोजित होगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों में 16 पुरुष और नौ महिलाआएं हैं. हिमा को रिले टीम इवेंट में जगह दी गई है.
एएफआई के अध्यक्ष एडिले जे सुमारिवाला ने कहा, “हमने 400 मीटर के धावकों में काफी समय लगाया है, उन्हें प्रसिद्ध कोच गैलिना बुखारीना के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित किया जा रहा है. हमारा मानना है कि टीम को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अच्छी तरह से तैयार किया गया है. ”
जिन्सन जॉनसन और एम. श्रीशंकर को भी टीम में जगह दी है. जॉनसन 1500 मीटर और श्रीशंकर लंबी कूद स्पर्धा में हिस्सा लेंगे. श्रीशंकर कुछ ऐसे चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईएएएफ के क्वालीफाइंग मार्क को पास किया है.
इस बीच, 400 मीटर में हिस्सा लेने वाले अरोकिया राजीव चोट के कारण चयन के लिए उपस्थित नहीं थे .चयनकर्ताओं ने नीरज चोपड़ा के मामले पर चर्चा करने का निर्णय लिया है. वह फिलहाल, कोहनी की चोट से उबर रहे हैं. शीर्ष महिला स्प्रिंटर दुती चंद को टीम में चुना गया .
ओलंपियन गुरबचन सिंह रंधावा की अध्यक्षता में एएफआई की चयन समिति की बैठक में एएफआई अध्यक्ष आदिलजे सुमारिवाला, मुख्य कोच बहादुर सिंह, बहादुर सिंह सग्गू, कृष्णा पूनिया, प्रवीण जॉली, उदयप्रभु, परमजीत सिंह ने भाग लिया. पूर्व मुख्य कोच जेएस सैनी और उप मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर विशेष आमंत्रित सदस्य थे.
टीम :
पुरुष: जाबिर एमपी (400 मीटर बाधा दौड़), जिंसन जॉनसन (1500 मीटर), अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज), केटी इरफान और देवेंद्र सिंह (20 किमी रेस वॉक), गोपी टी (मैराथन), श्रीशंकर एम (लंबी कूद), तजिंदर पाल सिंह तूर। (शॉट पुट), शिवपाल सिंह (जेवलिन थ्रो), मुहम्मद अनस, निर्मल नूह टॉम, एलेक्स एंटनी, अमोज जैकब, केएस जीवन, धारुन अय्यासामी और हर्ष कुमार (4 गुना 400 मीटर पुरुष एवं मिश्रित रिले).
महिला: पीयू चित्रा (1500 मीटर), अन्नू रानी (जेवलिन थ्रो), हिमा दास, विस्मया वीके, पूवम्मा एमआर, जिस्ना मैथ्यू, रेवती वी, सुभावनकत्सन, विथ्या आर (4 गुना 400 मीटर महिला और मिश्रित रिले).