Know The Truth

लातेहार बरवाडीह के लॉज में मिला धनबाद रेल मंडल में पदस्थापित कर्मी का शव, विभागीय नोटिस से था परेशान

धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल का कर्मचारी शनि कुमार ने लातेहार में आत्महत्या कर ली . लातेहार बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित मनीष लाज में एक रेलवे कर्मचारी का शव फंदे से लटकता मिला. शनि दो दिन पहले ही कमरा लिया था. मामले की जानकारी तब हुई जब गुरुवार को लॉज का कर्मी चाय देने आया.

काफी आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा धक्का देकर तोड़ा गया. अंदर शनि का शव फांसी से लटका हुआ पाया गया. घटना की सूचना फिर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बैग में रखे कागजात से उसकी पहचान की गयी.

जांच में यह बात भी सामने आयी की अधिकांश समय ड्यूटी से गायब रहने के मामले में शनि पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी. वह जांच के सिलसिले में भेजे गए नोटिस का जवाब देने के लिए आया हुआ था. पुलिस ने कमरे में मिले बैग,कागजात व सामान को जब्त कर लिया है. इसके बाद स्वजनों को सूचना दी गई.

 

इस घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए हैं.लातेहार पुलिस ने बताया कि आत्महत्या मामले में बरवाडीह रेलवे स्टेशन और धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ होगी. जांच में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर अगर आत्महत्या की बात सामने आयी तो उनपर भी कार्रवाई होना तय है