Know The Truth

जमशेदपुर में सडक हादसा: माता-पिता-बेटी के साथ छह महीने की नतिनी की मौत

चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित नारगाड़ीह के पास भीषण सड़क हादसा में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में छह माह की बच्ची भी शामिल है। हादसा तेज रफ्तार कार के कंटेनर के टकराने से हुई। मृतक रामगढ़ के बरकाकाना के रहने वाले थे जो अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर के बिरसानगर आ रहे थे। घटना सुबह के आठ बजे की है।
हादसे में बारकाकाना के  सुरेश करमाली और उनकी पत्नी रेणुका देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी संध्या देवी और संध्या की छह माह की बेटी मिष्ठी ने  एमजीएम असपताल में दम तोड़ा। कार में छह लोग सवार थे। दो घायलों में सुरेश प्रमाणिक का पुत्र प्रवीण प्रमाणिक और सुरेश की बेटी पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हैं। पुष्पा को टीएमएच रेफर कर दिया गया है।