टोक्यो : जापान में फेक्साई तूफान आने के बाद यातायात अवरुद्ध होने के कारण टोक्यो के नरिता अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार को लगभग 17,000 यात्री फंस गए हैं. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फेक्साई सोमवार को यहां पहुंचा जिससे शीबा प्रांत में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल होने के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया.
टोक्यो के दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में हनेडा के अतिरिक्त नरिता शीबा में स्थित है. नरिता मुख्यरूप से प्रभावित हुआ, यहां शहर जाने वाले प्रमुख सड़क और बस मार्गो को तूफान के कारण रद्द कर दिया गया है.
हालांकि सोमवार को लगभग 100 उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा, लेकिन नरिता में बाद में संचालन शुरू हो गया. हालांकि हवाईअड्डे पर पहुंचे हजारों यात्री टोक्यो जाने के लिए यातायात नहीं होने के कारण वहीं फंसे रहे.
नरिता से टोक्यो जाने वाली ट्रेनों का संचालन हाल ही में शुरू किया गया, जिससे कई यात्री टोक्यो जा सके.