Know The Truth

Vastu Tips: जानें कौन सा पौधा घर पर लगाने से ऊर्जा के साथ धन में भी होती है वृद्धि

रांची: वास्तु का शाब्दिक अर्थ निवासस्थान होता है. इसके सिद्धांत वातावरण में जल, पृथ्वी, वायु, अग्नि और आकाश तत्वों के बीच एक सामंजस्य स्थापित करने में मदद करते हैं. कुल मिलाकर वास्तु वह विज्ञान है जो भूखंड पर भवन निर्माण से लेकर उसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में मार्गदर्शन करता है.वास्तु प्राचीन भारत का एक शास्त्र है. वास्तुशास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. वास्तु में जितना महत्व दिशाओं का होता है उतना ही महत्व घर पर मौजूद पौधों का भी होता है. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिसे घर पर लगाने से ऊर्जा के साथ धन में वृद्धि होती है. आम धारणा के मुताबिक सुख-समृद्धि और धन वृद्धि के लिए वैसे तो मनी प्लांट को लगाने की बात कही जाती है, लेकिन काफी कम लोग यह जानते हैं कि इससे भी कारगार के पौधा होता है जिसे घर पर लगाने पर धन की कमी कभी नहीं होती है.

यह पौधा होता है क्रासुला का. क्रासुला को मनी ट्री भी कहा जाता है. फेंगशुई में इसका काफी महत्व है. कहते हैं यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है. क्रासुला के पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. वास्तुशास्त्र में माना जाता है कि इस पौधे को रखने से घर में धन वृद्धि होती है.

यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है. इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह फैलावदार होता है. इसे लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती. इसका पौधा खरीद के किसी गमले या जमीन में लगा दें, फिर यह अपने आप फैलता रहेगा. इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है.

इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा और धन को अपनी ओर खींचता है. इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं. फिर देखिए, कैसे आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी.

इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा और धन को अपनी ओर खींचता है. इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं. फिर देखिए, कैसे आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी.