निरसा : निरसा के ईसीएल मुगमा ऐरिया अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग में ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग का काम बंद कर दिया है .वहां एक महिला देर रात 2:30 बजे के लगभग कोयला चुनने गई थी.महिला का आरोप है की मौका देखकर ईसीएल एरिया गार्ड राजवंशी वहां आ पहुंचा और महिला का हाथ पकड़ के गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने लगा . महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया.
इस घटना के विरोध में आज सुबह से ही कापासारा के ग्रामीणों ने काम ठप कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि दोषी को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके हवाले कर दिया जाए . घटना की सूचना पर मौके पर निरसा पुलिस और एसडीपीओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुची और मामला को शांत किया.
घटना के बारे में एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी .दूसरी ओर ग्रामीणों को भी चेताया गया कि इस तरह से कानून अपने हाथ मे ना ले अन्यथा उनपर भी कार्रवाई होगी.