ज्योत्सना
खूंटी : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुण्डा और जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुण्डा ने सामूहिक रूप से तमाड़ के कांची नहर सिंचाई योजना का शिलान्यास किया और वृक्षारोपण भी किया. 6 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाली यह सिंचाई योजना 9 माह में पूर्ण कर ली जाएगी. इसके तहत विभिन्न शाखा नहर का निर्माण किया जाएगा. विन्साईडीह जलवाहा का पक्कीकरण, चोगाडीह ग्रामीण नाला का पुनर्स्थापन और बदला ग्रामीण नाला का निर्माण कराया जाएगा. नहर के बनने से बारेन्दा और आसपास की 1500 एकड़ भूमि में सिंचाई की जा सकेगी और लगभग एक हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
जल संसाधन सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस ने शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब नहर निर्माण कार्य आरंभ होगा तो यहां के किसान निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी करें, लेकिन नहर के काम में व्यवधान ना करें. जल्द से जल्द नहर का निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे किसानों के खेत में सालों भर पानी मिले और कम से कम किसान दो से तीन फसल नहर के माध्यम से उगा सकें. जब तक किसानों की आर्थिक उन्नति नहीं होगी तब तक किसानों के जीवन स्तर में सुधार नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं. आर्थिक रूप से किसान सक्षम होंगे तो देश भी आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत बनेगा और समृद्ध होगा.
तमाड़ विधायक विकास कुमार मुण्डा ने कहा कि जब तक हम किसानों का पेट नहीं भरेंगे किसान हमारा पेट नहीं भर पाएंगे. किसानों को निचले पायदान से ऊपर लाना होगा. किताबों में आज भी पढ़ायी जाती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है. भारत को अमीर बनाना है तो किसानों के हाथ को मजबूत बनाएं जिससे देश उन्नति की ओर अग्रसर हो सके.
कांची वियर सिंचाई योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा, चीफ इंजीनियर एनके तिवारी, रांची जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, जिला परिषद सदस्य गगन बाला देवी, तमाड़ प्रमुख भवानी मुंडा, उप प्रमुख उमेश नायक, पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया बॉबी देवी, उप मुखिया इंदु देवी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष और युवा शामिल थे.