कार्डिफ : युवा खिलाड़ी डेनियल जेम्स के दमदार गोल की बदौलत वेल्स ने सोमवार रात यहां एक दोस्ताना मैच में बेलारूस को 1-0 से हराया. घरेलू मैदान पर वेल्स की यह लगातार चौथी जीत है.
बीबीसी के अनुसार, वेल्स शुक्रवार को यहां यूरो 2020 क्वालीफाइंग मुकाबले अजरबाइजान के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी.
बेलारूस के खिलाफ वेल्स की शुरुआत बेहतरीन रही. मैच के 17वें मिनट में मेजबान टीम ने अटैक किया और इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले जेम्स ने दमदार गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त दिला दी.
इस सीजन की शुरुआत से पहले समर ट्रांसफर विंडो में जेम्स स्वान्सी सिटी से युनाइटेड में शामिल हुए थे.
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पूरे मैच में वेल्स ने 66 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा, लेकिन मेहमान टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए.
मैच के अंतिम कुछ मिनट बेहद रोमांचक रहे. हालांकि, कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.