रांची : सीएम रघुवर दास ने कहा है कि जल्द ही असम के तर्ज पर झारखंड में भी नेशनल सिटीजनशिप लागू किया जाएगा. इसके लिए दो साल पहले से ही झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार को इस संदर्भ में पत्रचार किया था, इससे घुसपैठियों पर लगाम लगेगा और राज्य के मुसलमानों को उनका हक मिलेगा. साथ ही राज्य में घुसे रोहिंग्यों को राज्य से बाहर किया जा सकेगा. सीएम मंगलवार को सूचना भवन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति अस्थिरता के कारण 14 वर्षो में लोकतंत्र का मंदिर विधानसभा का निर्माण नहीं हो सका था. हमारी सरकार ने साढ़े चार वर्षों में ही लोकतंत्र के मंदिर की निर्माण पूरा किया है. 1239 करोड़ की लागत से बना लोकतंत्र के मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को विधिवत उद्घाटन करेंगे.
साहेबगंज में बंदरगाह बनकर तैयार
सीएम ने कहा कि साहेबगंज में बंदरगाह बनकर तैयार है, उसका भी पीएम उद्घाटन करेंगे. इससे संथाल परगना में व्यपारिक विकास के साथ-साथ औद्योगिक विकास का रास्ता खुलेगा. हजारों नौजवानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. 12 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा तीन राष्ट्रीय योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना भी शामिल है. अब तक इस योजना से एक लाख किसानों को जोड़ा जा चुका है. इस योजना से 18 से 40 साल या फिर 60 साल होने वाले किसानों को तीन हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा. यह योजना का लाभ पहले छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड को प्राप्त होने वाला है. पीएम द्वारा राज्य में 462 एकलव्य विद्यालयों का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे राज्य के छात्र-छात्रओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगा. 69 एकलव्य विधायक जनजाति क्षेत्रो में है. खुदरा व्यापारी दुकानदार एवं स्वरोजगारी पेंशन योजना का भी पीएम उद्घाटन करेंगे. इस योजना के तहत छोटे-छोटे खुदरा व्यपारियो को प्रति माह तीन हजार रुपये मिलेंगे.
अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के जन्मदाता
सीएम ने कहा कि वर्षो से अलग राज्य की मांग को बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पूरा किया है. झारखंड के जन्मदाता भी अटल जी है, जिसके कारण बीजेपी की केंद्र में सरकार होने से हमेशा झारखंड को अन्य राज्यों की तुलना में अधिक फायदा होता है. बीजेपी जब-जब केंद्र में होती है झारखंड के साथ उत्तराखंड और छतीसगढ़ को इसका सीधा फायदा होता है.
11:20 में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को तीन योजनाओं और झारखंड के नये विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। वह 11:20 मिनट में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एक बजे वापस दिल्ली लौटेंगे.