मोबाइल टेक्नोलॉजी दिग्गज APPLE आज एक बड़ा इवेंट आयोजित कर रहा है जिसमे नए Iphone मार्केट में उतारने की संभावना है। इस सीरीज में एप्पल अपने 3 नए IPHONE लांच करने की तैयारी में है जिसके तहत iPhone 11 के अलावा iPhone 11 R और iPhone 11 Max को लांच किया जा सकता है।
Apple के इस स्पेशल इवेंट का आयोजन स्टीव जॉब्स थिएटर, कूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 10:00 am PDT भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से होगी। youtube इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। यह पहली बार होगा जब youtube पर एप्पल का कोई इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा। youtube के साथ ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। twitter पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होने की की संभावना है।
apple के नए मॉडल्स की ऑर्डर्स की बुकिंग 13 सितम्बर से शुरू की जाएगी। ये नए iphone 20 सितम्बर से apple stores में उपलब्ध रहेंगे।
खबर ये भी है कि iPhone 11, iPhone 11 R और iPhone 11 Max के अलावा कंपनी iOS 13 का भी ऐलान कर सकती है।