Know The Truth

पेड़ पर युवक की लटकती मिली लाश पूरा गाँव हैरत में 

 

 

गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र के ग्रामसभा-जंगल दीर्घन सिंह ताल नदौर में युवक अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ गोलू पुत्र-राजाराम विश्वकर्मा, उम्र-24 वर्ष की ताल नदौर के वसुन्धरा सिटी के बगल में बेरी के पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली . मौके पर पंहुँची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही कारण का पता लग सकता है.

लड़का बहुत होनहार था खुशदिल मिजाज व मिलनसार था. पुलिस भर्ती की तैयारी में लगा था नित्य व्यायाम व पहलवानी कला में भी निपुण था. उसकी असमय मृत्यु से पूरा गाँव स्तब्ध है.