Know The Truth

अमेज़न ने दवाई की जगह भेज दिया पत्थर, यूज़र परेशान

 

जमशेदपुर.अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो कहीं आपके साथ भी वही ना हो जाए जो एक यूज़र के साथ हुआ.यूजर ने अमेज़न से दवा आर्डर की जिसकी कीमत 668 रुपये थी.आर्डर करने के कुछ दिन बाद आर्डर यूजर के पास पहुंचा तो उसे खोलने के बाद उमसे दवा की जगह पत्थर का टुकड़ा मिला. पीड़ित यूजर ने मामले की शिकायत Amazon से की.

अमेज़न ने कहा है की आपको पैसे 24 घंटे में वापस मिल जायेंगे. यूजर का कहना है की उसे दवा समय पर नहीं मिल पाई इससे मरीज़ के स्वस्थ्य को भी नुकसान हो सकता है.यूजर कई बार ये दवा अमेज़न से मंगवाई है पर ऐसा धोखा पहली बार हुआ है.