झारखंड : पिछले लगभग एक महीने से राजधानी रांची सहित पूरा झारखंड राज्य भीषण गर्मी से तप रहा था । सुबह से लेकर देर शाम तक लोग चिलचिलाती गर्मी का अनुभव कर रहे थे ।
आपको बता दें कि पारा 45 डिग्री सेल्सियस के नजदीक तक पहुंच गया था । लोग बारिश के लिए दुआएं कर रहे थे । ऐसे में गुरुवार का दिन रांची वासियों के लिए वरदान साबित हुआ । दोपहर को अचानक मौसम ने अपना रुख बदलते हुए चिलचिलाती धूप को छिपाते हुए काले बादल घिरने लगे और देखते ही दिखते झमाझम बारिश शरू हो गयी है।
Also Read This:- दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या
राजधानी वासी बताते है कि इस चिलचिलाती धूप के कारण हाल बेहाल हो गया था , अब बारिश होने से कुछ तो राहत की सांस उन्हें जरूर मिलेगी । वंही बारिश के शरू होते ही लोग मेन रोड के सड़को पर बारिश का लुत्फ भी उठाते देखे गए । बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने मौस को खुशनुमा बना दिया ।