यूक्रेन की सेना छात्रों को प्रताडि़त कर रही है. धक्कामुक्की करने के साथ ही उन्हें बार्डर पार करने से रोका जा रहा है. मिड डे के मुताबिक पोलैंड सीमा पर एक सप्ताह से दो हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं. खबर है कि रविवार को बार्डर से तीन किमी पहले चेक पोस्ट पर पहुंचे 250 छात्रों के समूह के साथ यूक्रेन की सेना मारपीट की और हवा में गोलियां चलाईं. लड़कियों के साथ भी क्रूरता की गई. बाल पकड़ कर उन्हें घसीटा गया. कई छात्रों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. युक्रेन एक तरफ तो भारत से मदद की अपील कर रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार भी कर रहा है.
युक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का आरोप है कि यूक्रेनी गार्ड और सैनिक भारतीय और नाइजीरियाई छात्रों को सीमा पार करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं जबकि पाकिस्तानी व कजाकिस्तान के छात्रों को जाने दे रहे हैं. साथ ही भारतीय छात्रों से सीमा पार करने के लिए लगभग साढ़े सात हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. कई छात्रों का आरोप है कि उन्हें बॉर्डर पार करने नही दिया जा रहा. कारण पूछने से युक्रेन के सैनिक मारपीट कर रहे है. भारतीय छात्रों को सामान देने से मना किया जा रहा है. अगर ज्यादा दिन रहना पड़ा तो दिक्कत बढ़ जाएगी. यूक्रेन के अधिकारी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि हमारे देश में सबसे ज्यादा भारतीय मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. फिर भी भारत ने रूस का साथ दिया है. आप शराफत से पीछे चले जाओ, यदि शोर मचाया तो गोली मार देंगे.’