राँची: बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारो से मंदिर मंदिर गूंज रहा है. भगवान आशुतोष शंकर की भक्ति में लीन गाँव देश शहर विशेष आराधना में लगा है. आज महाशिवरात्रि है. रामेश्वरम से केदारनाथ, वाराणसी से सोमनाथ ॐ नमः शिवाय के महामंत्र का जाप. महान वैरागी महादेव की आज सारे गृहस्थ पूजा करेंगे.
झारखंड की राजधानी राँची के प्रसिद्ध पहाड़ी मन्दिर में मध्यरात्रि से शिवभक्त भीड़ जुटने लगी है. सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा है. शिवालय में हर हर महादेव के जयकारे से गूंज रहे है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर करीब 500 की संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात है. सुबह 3:30 बजे से ही पहाड़ी मंदिर के पट्ट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है.
पहाड़ी मन्दिर प्रबन्धन समिति के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाएं ओर से आने और मुख्यद्वार से बाहर निकलने का रास्ता बनाया गया है. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य, पुलिस बल, महिला पुलिस, एनसीसी, आरएसएस के स्वयं सेवक भक्तों की सेवा सुरक्षा व्यवस्था में लगे है. जलाभिषेक करने के लिए अरघा की व्यवस्था की गयी है. असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरा की मदद से निगरानी रखी गई है. इसके अलावा बुजुर्ग और जो श्रद्धालु सीढ़ी चढ़ने में सक्षम नही है वैसे श्रद्धालुओं के लिए नीचे महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है.