बिहार में रहने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने राज्य में शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड (BSEB) ने राज्य के सेकेंडरी (9वीं एवं 10वीं कक्षा) और सीनियर सेकेंडरी (11वीं एवं 12वीं कक्षा) बता दें कि राज्य सरकार स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक (टीजीटी और पीजीटी) के कुल 37,335 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर चुका है।
बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है जहां जाकर कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन भी मौजूद है। नोटिफिकेशन से उम्मीदवार भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
आवेदन करने की प्रथम तिथि- 09 सितंबर, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019
परीक्षा तिथि – 07 नवंबर 2019 (गुरुवार)
पदों विवरण (Vacancy Details)-
कुल पद- 37335
सेकेंडरी टीचर
पेपर-I (कक्षा 9 और 10) अंग्रेजी – 5054
मैथ्स- 5054
साइंस- 5054
सोशल साइंस- 5054
हिंदी- 3000
संस्कृत- 1054
उर्दू- 1000
सीनियर सेकेंडरी टीचर
पेपर- II (क्लास 11 और क्लास 12)
अंग्रेजी- 2125
मैथ्स- 2104
फिजिक्स- 2384
केमिस्ट्री- 2221
जूलॉजी- 723
बॉटनी-835
कंप्यूटर साइंस- 1673
योग्यता (Eligibility Criteria)
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification and Experience):
बीएसटीईटी पेपर-1 के लिए सेकेंडरी टीचर/TGT- ग्रेजुएशन और बी.एड.
मैथमेटिक्स के लिए TGT- मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएट और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ बी.एड या बी.टेक + बी.एड साइंस.
साइंस के लिए TGT- जूलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री विषयों के साथ ग्रेजुएट और साइंस सब्जेक्ट सब्जेक्ट के साथ बी.एड या बी.टेक + बी.एड
आयु सीमा (Age Limit)-
पुरुष (जनरल)- 21 से 37 वर्ष
महिला (जनरल)- 21 से 40 वर्ष
OBC- 21 से 40 वर्ष
SC/ST- 21 से 42 वर्ष
चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन (How to Apply)-
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebstet2019.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।