आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कहा था कि वह मन ही मन रणबीर से शादी कर चुकी हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था, ऐसे में जब दोनों असल में सात फेरे लेंगे तो पता नहीं क्या ही होगा.
आलिया और रणबीर की शादी पिछले साल ही हो जाती है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये पोस्टपोन हो गई थी। फिर बताया गया कि इसी साल अप्रैल महीने में दोनों शादी करेंगे, लेकिन अब ये कंफर्म हो गया है कि अप्रैल में भी शादी नहीं होगी। अब कपूर और भट्ट फैमिली ने फैसला किया है कि रणबीर और आलिया की शादी इसी साल अक्टूबर महीने में होगी। एक सूत्र के मुताबिक, ‘वास्तव में कोई नहीं जानता कि आलिया और रणबीर की शादी की बात आने पर तारीखें आगे-पीछे क्यों हो रही हैं।
फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र के तुरंत बाद सात फेरे ले सकते हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की डेट को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बॉलीवुड का यह क्यूट कपल दिसबंर 2022 में सात फेरे लेगा.