धनबाद/झरिया : धनबाद के झरिया में तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का शुभारम्भ रविवार को भव्य निसान शोभा यात्रा के साथ हुई. जहाँ पूरी झरिया श्याम रंग में रंगी दिखी. भक्तों के मुख पर बाबा का नाम और हाथ में श्री श्याम का निसान. प्रातः 9.30 बजे बाबा श्री श्याम बाबा की पूजा के बाद निसान पूजा संपन्न हुई. इसके बाद भक्तगण नंगे पैर बाबा का निसान लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए. निसान शोभा यात्रा लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर से निकल लक्ष्मिनिया मोड़ मेन रोड , धर्मशाला रोड होते बाबा के दरबार पहुंचा. यात्रा के दौरान झांकियां आकर्षण का केंद्र थी. पारंपरिक परिधान में सजे युवा भक्त उत्साह के साथ बाबा का जयकारा लगा रहे थे. हारे का सहारा-बाबा श्याम है हमारा, लखदातार की जय, सचे दरबार की जय, शीश के दानी की जय आदि जयकारे और श्री श्याम भजनों से झरिया नगरी गूंज रही थी. शाम तक बाबा को निसान अर्पण करने का दौर चलता रहा.
निशान शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्याम भक्त निशान लिए हुए चल रहे थे. निशान शोभायात्रा में बाबा का भव्य दरबार भी साथ था. बाबा के दर्शन के लिए सड़क के दोनों किनारे और छतों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. निशान शोभायात्रा में शामिल श्याम भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए और बाबा श्याम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे.
निशान शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने श्याम भक्तों के बीच शीतल पेय की व्यवस्था की गयी थी. विधायक स्वयंभक्तों की सेवा में लगी दिखी. विधि व्यवस्था के लिए झरिया इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा दल बल के साथ थे.