बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य रखा है. डे-नाईट टेस्ट में भारत ने मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. लक्ष्य का सामना करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही. भारत के जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में श्री लंका का एक विकेट झटक लिया. बुमराह ने श्री लंका के लाहिरु थिरिमाने को अपना निशाना बनाया.
बता दें कि पहली पारी में भारत के 252 रन बने थे. जबकि श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में महज 109 रनों पर ढह गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने 67, ऋषभ पंत ने 50, कप्तान रोहित शर्मा ने 46 और मयंक अग्रवाल तथा रविंद्र जडेजा ने 22-22 रन बनाए. श्रीलंका के लिए प्रवीण जयाविक्रमा ने चार और लसिथ एम्बुलदेनिया ने तीन विकेट चटकाए.