रविवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने झालदा के कांग्रेस पार्टी के पार्षद तपन कांदू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस वक्त की है जब वे रोजाना की तरह टहलने निकले थे. तपन कांदू झालदा वार्ड संख्या 2 के पार्षद थे. झालदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उस इलाके में लगे सीसीटीवी से घटना का फुटेज निकल रही है. घटना की सूचना पाकर पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय महतो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. तपन कांदु की पत्नी पूर्णिमा कांदु भी झालदा वार्ड 12 की पार्षद हैं.
जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह जब तपन टहलते हुए बाघमुंडी रोड पर गोकुलनगर के पास वे पहुंचे तब बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. अपराधी तीन की संख्या में थे. पार्षद कुछ समझते एक अपराधी ने पार्षद के माथे में तीन गोलियां दाग दीं. इसके बाद अपराधी बाघमुंडी की ओर भाग गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में पार्षद को झालदा अस्पताल पहुंचाया. जहाँ से रेफर करने के बाद उन्हें रिम्स ले गये, जहाँ रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.