पिछले दिनों पाकिस्तान की सीमा में भारत की एक मिसाइल गिरने से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है. पाकिस्तान ने इस मामले में संयुक्त जांच की मांग की थी लेकिन भारत सरकार ने उनकी इस मांग को सीरे से खारिज कर दिया है. भारत ने अपनी गलती मान ली है और कहा कि दोनों देश एक पड़ोसी होने के नाते आगे बढ़े. इस मामले में रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी आने के चलते मिसाइल की अचानक फायरिंग हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक भारत ने इस मामले में कल रात पाकिस्तान को जवाब दे दिया. भारत ने कहा, हम मामले की गंभीरता को समझते हैं और इस पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं. पाकिस्तान को इस घटना की परिस्थितियों के बारे में ठीक से जानकारी दी जा रही है और भविष्य में खास सावधानी बरती जाएगी.