पिछड़ा वर्ग अबादी के अनुसार आरक्षण देने की मांग कर रहा है. पिछड़ा वर्ग को आरक्षण में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कई राजनितिक दल भी समर्थन में है. नियोजन से लेकर शासन में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहा है. इसको लेकर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रांची के धुर्वा स्थित विधायक क्लब सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने की. मांगों के समर्थन में आगामी 24 मार्च को झारखंड बंद का निर्णय लिया गया. यह भी तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल, मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश आदि से मिलकर अपनी मांग रखेंगे. लालचंद महतो ने कहा कि जबतक आरक्षण नहीं मिलता तबतक आंदोलन जारी रहेगा. सरकार अपनी घोषणा से मुकर रही है.
मोर्चा के प्रधान महासचिव प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पिछड़ों को जागरूक करने के लिए पिछड़ा जागरुकता रथ निकलेगा. कार्यकारी अध्यक्ष गंगा शर्मा ने कहा कि हमें प्रखंड स्तर पर संगठन को विस्तार करना होगा. बैठक में रवींद्र वर्मा, सदन प्रजापति, राजकिशोर महतो, सुधीर चौधरी, सोनेलाल चौधरी, ललित चौधरी, सुबोध जयसवाल, प्रो प्रेमसागर केशरी, कामेश्वर महतो, सागर कुमार, भीम शर्मा आदि मौजूद थे